Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img

स्वतन्त्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई।‘‘

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज स्टेडियम बोराड़ी में कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। प्रभारी मंत्री जी द्वारा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कैबिनेट मंत्री जी द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई तथा वीर सपूतों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके कैबिनेट मंत्री जी द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम के तहत हाथ में माटी लेकर सभी उपस्थितों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कैबिनेट मंत्री सहित अन्य गणमान्यों द्वारा स्टेडियम परिसर में पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मा. मंत्री जी सहित सभी गणमान्यों, स्कूली बच्चों, एवं उपस्थितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा मतदान जन जागरूकता हेतु मतदान की शपथ दिलाई गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, इसकी गरिमा सदैव बनी रहे, इसका सम्मान हम सबका सम्मान है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने हेतु संकल्पबद्ध है। कहा कि वर्ष 2047 में जब भारत 100वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका होगा, इसके लिए उन्होंने सभी से देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपेक्षा की। बताया कि आज पूरा देश ‘हर घर तिरंगा‘ और ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहा है। कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान, अन्तिम छोर के व्यक्ति के विकास हेतु संकल्पबद्ध है। मंत्री जी ने राज्य सरकार की पहल नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता, 30 प्रतिशत आरक्षण आदि उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मा. मुख्यमंत्री की नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ओर उन्मुख है।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद करने में जो अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि अमर बलिदानों और वीर सैनिकों की बदौलत हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं और अब हमारा कर्तव्य और दायित्व और बढ़ जाता है कि हम उनके सपनों के भारत को बनाए रखने के साथ ही सर्वाेच्चतम की ओर ले जाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से कहा कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी गुलामी को तोड़कर कार्यों में सरलीकरण लाकर कार्य करना जरूरी है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः प्रभातफेरी, जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों, स्कूलों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान, ‘हर घर तिरंगा‘, ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वीर सैनिकों को याद किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!