जोशीमठ (प्रदीप भंड़ारी ) । भारत तिब्बत की सीमा पर स्थित अंतिम नगर पालिका जोशीमठ में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सोमवार 27 नवंबर को बडे ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने सभी वार्डों में जाकर डोर टू डोर कूडा एकत्रित कर लोगों को जागरूक किया।
पालिका ईओ एसपी नौटियाल ने बताया कि सोमवार से आगामी 2 अक्टूबर तक नगर जोशीमठ में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एवं योजनाओं में जन सहभागिता बढाने के लिए नगरवासियों को प्रेरित किया जा रहा है।
सफाई सुपरवाईजर अनिल कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर -कचार अलग करो कार्यक्रम चलया जा रहा है। साथ ही डोर टू डोर कचरा कलैक्सन भी किया जा रहा है। कहा कि उम्मीद है कि इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से नगर में सफाई के क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।