आज दिनांक 14 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर संवाद सुझाव कार्यक्रम टिहरी लोकसभा के अंतर्गत महानगर देहरादून के तीन स्थानों पर किया गया।
संवाद कार्यक्रम में जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी अंतिम पायदान के व्यक्ति के प्रति चिंता जाहिर करते हैं वहीं उनके सुझाव को भी महत्व देते हुए विक्रम यूनियन से संबंधित विक्रम चालकों से संकल्प पत्र हेतु सुझाव लिए गए।
जिसमें टिहरी लोकसभा के घोषणा पत्र संयोजक जोत सिंह बिष्ट एवं महानगर मीडिया प्रभारी व संयोजक उमा नेरश तिवारी जी ने अवगत कराया की आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी का समाज हित में एवं 2047 तक यह देश किस प्रकार विकसित हो इसकी आधारशिला के लिए सभी के सुझाव होना हमारे लिए और हमारी पार्टी के लिए बहुत जरूरी है।
साथ ही प्रेम नगर सनातन धर्म मंदिर की कीर्तन मंडली में उपस्थित हमारी माता बहनों के द्वारा भी सुझाव प्राप्त किए गए।
पूरण बस्ती डालनवाला वार्ड 29 वाल्मिकी बस्ती में रहने वाले मित्र बन्धुओं से सुझाव लिए गए। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने सभी लोगों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए सभी से सुझाव मांगे।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र रावत मोनी विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा पवन कुमार महिला कीर्तन मंडली की संयोजिका अनीता मल्होत्रा जी नीरू छिब्बर महानगर की अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा अर्चना बागड़ी सुषमा कुकरेती धर्मपाल घागट सुखबीर कुलवंत सुद शशांक रावत विजयराज अजु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।