Sunday, February 9, 2025
spot_img

हिमाद्रि उत्पादों की फिलिपकार्ड आनलाइन पोर्टल पर लान्चिंग मंत्री, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, सैनिक कल्याण, उत्तराखण्ड सरकार श्री गणेश जोशी द्वारा मा0 विधायक, धर्मपुर श्री विनोद चमोली जी की अध्यक्षता में किया गया।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

आज दिनांक 07.01.2022 को उत्तराखण्ड राज्य षिल्प रत्न पुरस्कार का वितरण एवं हिमाद्रि उत्पादों की फिलिपकार्ड आनलाइन पोर्टल पर लान्चिंग मंत्री, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, सैनिक कल्याण, उत्तराखण्ड सरकार श्री गणेश जोशी द्वारा मा0 विधायक, धर्मपुर श्री विनोद चमोली जी की अध्यक्षता में किया गया।
राज्य के परम्परागत षिल्प कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्रोत्साहन हेतु पारम्परिक कला, संस्कृति की परम्परा को अक्षुण्य बनाये रखने एवं शिल्पियों की कल्पनाशीलता, योग्यता तथा कारीगरी को प्रोत्साहित करने एवं षिल्प क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले शिल्पियों को समुचित सम्मान दिये जाने के उद्देश्य से निम्न 04 शिल्पियों को उŸाराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कृत शिल्पियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह् एवं रू0 1.00 लाख की राशि से सम्मानित किया गया।
1. डॉ यशोधर मठपाल, लोक संस्कृति संग्रहालय, गीताधाम, भीमताल (नैनीताल)
2. श्री कंवर पाल, ग्राम सकौती, पो0 गुरूकुल, नारसर, हरिद्वार।
3. श्रीमती विमला देवी, ग्राम व पो0 शेरपुर, विकासनगर, देहरादून।
4. श्री धर्म प्रसाद, रानीचौरी, जगधार, टिहरी गढ़वाल।
उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिशद, राज्य में हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों के समृद्ध विकास हेतु एक शीर्श संस्था है। परिशद के अन्तर्गत राज्य के हथकरघा एवं हस्तषिल्प उत्पादों का विपणन प्रोत्साहन ’’हिमाद्रि ब्राण्ड’’ नेम के माध्यम से किया जा रहा है। परिशद में प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रशिक्षित डिजाइनरों के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न जनपदों में बुनकरों एवं षिल्पियों केे हथकरघा एवं हस्तषिल्प उत्पादों जैसे- ताम्र शिल्प, ऐंपण, काष्ठ शिल्प, बैम्बू, रिंगाल, मंूज उत्पाद, शाल, कालीन, स्टॉल, पंखी आदि उत्पादों को विकसित कर, हिमाद्रि इम्पोरियमों के माध्यम से विपणन किया जा रहा है। राज्य के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से भी विपणन के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से फिलिपकार्ड समर्थ प्रोग्राम के अन्तर्गत फिलिपकार्ड पोर्टल पर लॉन्चिंग की गयी।
राज्य के विभिन्न जनपदों जैसे-जनपद अल्मोड़ा एवं नैनीताल में ऐंपण शिल्प, बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में ताम्र शिल्प, अल्मोड़ा के बैम्बू शिल्प, खटीमा (ऊधमसिंहनगर) के मंूज घास उत्पाद, रूद्रप्रयाग में काष्ठ कला शिल्प, देहरादून के सोफ्ट टोय, पिथौरागढ़, चमोली एवं उत्तरकाशी के हथकरघा उत्पाद आदि विभिन्न उत्पादों को फिलिपकार्ड ऑनलाइन पोर्टल पर विपणन हेतु उपलब्ध है, इससे राज्य के उत्पादों को राज्य एवं राज्य से बाहर भी विपणन के अवसर प्राप्त हो सकेगें।
इस अवसर पर श्री अमित सिंह नेगी, सचिव, एम.एस.एम.ई., उŸाराखण्ड शासन, श्री रणवीर सिंह चौहान, महानिदेशक/आयुक्त उद्योग, श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल, निदेषक उद्योग, एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी तथा उद्यमी व शिल्पी उपस्थित रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!