जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देहरादून डाॅ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के विकासखण्ड रायपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख रिक्त पद पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम अधिसूचित करने की तिथि 15 दिसम्बर 2021 से विकासखण्ड रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मतगणना की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर 2021 को नामांकन पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक एवं नाम निर्देशन पत्रों की जांच अपरान्ह 03ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक। 20 दिसम्बर 2021 को नाम वापसी पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक। 22 दिसम्बर 2021 को मतदान पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा मतगणना का कार्य मतदान समाप्ति के तत्काल बाद किया जाएगा।
जिला मजिस्टेªट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डाॅ आर राजेश कुमार द्वारा जिला विकास विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए कि रायपुर प्रमुख के उप निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त कार्यों का सम्पादन के लिए रिटर्निंग अधिकारी के अधीन एवं निर्देशानुसार कार्य सम्पन्न करायेंगे।