रुद्रप्रयाग जनपद की ग्राम सभा थपलगांव में विगत 500 वषों से भब्य एवं दिव्य पाण्डव नृत्य की परम्परा रही है. वर्तमान पीळी भी इसी पुष्य कार्य का चड़ी भक्ति भाव से निर्वहन कर रहे हैं इस वर्ष पाण्डव नृत्य का शुभारम्भ नवम्बर 18 को हो चुका है जिसका समापन आगामी 20 दिसम्बर को होना निश्चित हुआ है, इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण बाण वस्बों का पूजन, कलावृक्ष (मोसडाळी, गैंडा कौथी पंया पाती, व्यूह, कमल व्यूह, पाण्डवों की स्वगारोहणी आदि रहने वाले है गाँव रहन गजेन्द्र सिंह बत्वलि ने के रंगमंच प्रमुख बताया है कि पाण्डवों की कोच पर्वत यात्रा पश्चाता 5 दिसम्बर से मंच पर महाभारत का मंचन प्रस्तुत किया जायेगा, गाँव की श्रद्धा भक्ति का परिणाम ही है कि भीम पश्वा चावलों से जौ की हरिमात्ती बनाते हैं। यह खबर पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष संदीप नेगी ने दी है