Saturday, April 19, 2025
spot_img
spot_img

डायट चमोली में तीन दिवसीय दीवार पत्रिका निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

18 अप्रैल  गौचर चमोली ( के एस असवाल ) ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) में दीवार पत्रिका निर्माण एवं प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ हो गया है l कार्यशाला में जनपद के 40 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं l कार्यशाला में शिक्षकों को दीवार पत्रिका के निर्माण और उसके प्रबंधन के विषय में प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी इसके बाद शिक्षक विद्यालयों में विद्यार्थियों की मदद से दीवार पत्रिका का निर्माण सतत रूप से करेंगे l

कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया l
उद्घाटन सत्र पर बोलते हुए प्राचार्य सारस्वत ने कहा कि दीवार पत्रिका की शुरुआत 2014 में हुई थी जिसे बाद में कई विद्यालयों द्वारा प्रारंभ किया गया l यह एक रचनात्मक पहल है lजो बच्चों को खुद करके सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है जनपद चमोली में यह कार्यक्रम नवाचारी योजना के रूप में पहली बार किया जा रहा है l

कार्यक्रम की सहसमन्वयक सुमन भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहले दिन दीवार पत्रिका के निर्माण पर सैद्धांतिक चर्चा होगी और शेष दो दिन दीवार पत्रिका का निर्माण शिक्षकों द्वारा किया जाएगा l कार्यशाला के तुरंत बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा l

कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज कार्कीनगर( पिथौरागढ़) से अध्यापक हेमचंद्र पाठक और राजकीय जूनियर हाई स्कूल पिंगलो( बागेश्वर ) से सुरेश चंद्र सती मौजूद हैं l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , डॉक्टर गजपाल राज , योगेंद्र सिंह बर्त्वाल , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश नेगी , आरती, सुमन रानी, सुषमा आर्य, शशिकांत प्रभा , दिनेश कुमार, संदीप पुरोहित , अनिल कुमार, राकेश गुसाई , नरेंद्र सिंह भंडारी ,मनोज कुमार , श्वेता रावत , अनुकंपा, विनीता , मनोज प्रसाद भट्ट, बबीता नेगी, अल्का शाह, जया चौधरी, शिवराज सिंह ,उमेश नौटियाल ,विजय कुमार, कविता सती , रमारानी ,प्रदीप सिंह कल्पेश्वरी देवी, प्रीति बिष्ट ,सीमा नौटियाल ,उषा नेगी ,संतोष गुसाईं ,अंजना नेगी ,पंकज कुमार , योगेश पाल ,रजनी पुंडीर रमेश चंद्र निराला ,मुकेश सिंह नेगी , बबली सेजवाल , कुंवर सिंह बिष्ट , मोहित देवराडी , पवन गौड़ , अमित गढ़िया ,गौरव जोशी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया l

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!