राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को प्राचार्य डॉ.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण के एवं एन. एस. एस. अधिकारी डॉ. संदीप कुमार के निर्देशन में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया और कारगिल शहीदों के बलिदानों को याद कर मनाया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए०एन० सिंह जी तथा समस्त सदस्यों द्वारा महाविद्यालय की शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप – धूप जलाकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी सदस्यों द्वारा हमारे सैनिकों की वीरता तथा उनके बलिदान को याद किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस हम सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। सम्पूर्ण भारत तथा विशेष कर उत्तराखंड राज्य में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस बड़े ही सम्मानपूर्वक मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की के बीच वर्ष 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और यह युद्ध 26 जुलाई के दिन समाप्त हुआ और इस युद्ध में भारत विजय हुआ। तभी से हम सब भारतवासी कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाते है।
इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में फूलों के विभिन्न पौधों को लगाकर पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट , डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजपाल, श्री अनिल, श्री उत्तम सिंह रावत, श्री रोशन आदि सम्मलित रहे।