Wednesday, May 21, 2025
spot_img
spot_img

तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा MKP कॉलेज से कचहरी स्थित शहीद स्थल तक भव्य यात्रा का आयोजन

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

राजपुर विधानसभा के डालनवाला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा के नेतृत्व में एवं माननीय विधायक श्री खजान दास जी के मार्गदर्शन में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा MKP कॉलेज से कचहरी स्थित शहीद स्थल तक भव्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक आम जनमानस ने भाग लिया।
सम्मानित विधायक श्री खजान दास जी ने कहा कि आज पूरा देश हमारे वीर जवानों और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व पर गर्व कर रहा है तिरंगा यात्रा का उद्देश भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य पराक्रम ,समर्पण, ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और राष्ट्रीय गौरव को जन जन तक पहुंचाना है।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में गौरव और राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर यात्रा निकाली जा रही है यह नया भारत है इसमें वीर सपूत सैनिकों द्वारा घर में घुसकर मारना ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा है हम अपने वीर जवानों को सादर नमन करते हैं।
शौर्य सम्मान यात्रा में महानगर के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती दीप्ति रावत राज्य मंत्री मधु भट्ट ,भगवत प्रसाद मकवाना, महामंत्री राहुल पवार रानी सैनी पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा जी सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी जयपाल बाल्मीकि विशाल गुप्ता गुरप्रीत छाबड़ा अजय तिवारी रोहन चंदेल आशीष नागरथ हरीश डोरा सत्यम शर्मा अशोक राठौर मंजू चौहान विनोद ओम पाल रावत चरणजीत कमला रावत मीरा बजाज दीपक चरण भाग सिंह नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

( उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन मीडिया प्रभारी महानगर देहरादून )

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!