Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में 08 और 09 दिसंबर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। लिहाजा, इन दोनों दिन पर पर्यटकों को सामान्य दिनों की भांति प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। 08 और 09 दिसंबर को एफआरआइ में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक सिर्फ समिट के प्रतिभागियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।एफआरआइ के कुलसचिव एसके थॉमस के मुताबिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
एफआरआइ परिसर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) व केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा के मैदानों में किया जा रहा है। इसके अलावा एफआरआइ परिसर में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आयोजन वाले दिन सुबह 09 बजे से पूर्व ही अपने पहचान पत्रों (आइडी कार्ड) के साथ कार्यालय पहुंच जाएं। साथ ही उन्हें दोपहर दो बजे से पूर्व परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों के अनुपालन की जिम्मेदारी सभी अनुभाग/प्रभाग प्रमुखों को दी गई है।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक...