नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोथरोवाला क्षेत्र में 2 दिन पहले एक युवती से सरेआम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पर्स छीन लिया और फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी और 2 दिन बाद आखिर पुलिस को सफलता मिल ही गई।
दो बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए। उनके पास से युवती का पर्स और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है। इस मामले में पीड़िता गुनगुन वर्मा ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पूछताछ में खुलासा केे मुताबिक अभियुक्तों से पूछताछ की गई बताया गया की हम दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों नशा करने की आदि हैं। हम अपनी एक्टिवा से घूमते हुए अकेली जाती हुई महिला से कुछ पैसों की लालच मे छीन कर चोरी कर लेते हैं, जिससे हमे पर्स से मिले सामान को बेच कर पैसा मिलने पर नशा ले लेते हैं। आज हम पर्स में मिले आईफोन मोबाइल को बेचने जा रहे थे। आपने हमें पकड़ लिया
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1.प्रवेश दुबेपुत्र नवल किशोर दुबे निवासी निकट शिव मंदिर चंदननगर, कोतवाली देहरादून जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2.अरमान अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी चंदन नगर निकट शिव मंदिर, कोतवाली देहरादून जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1. आईफोन मोबाइल
2. काले रंग का लेडीज पर्स
3. ₹200 नगद
4. घटना में प्रयुक्त एक्टिवा UK07 BY 5645 रंग ग्रे