- Advertisement -
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 16 /11/2024 को भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालिका एवं तीन बालक को बिंदाल पुल,साईं मंदिर से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून ,DCPU प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों की GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर एक बालिका को बालिका निकेतन तीन बालकों व एक बालिका को शिशु सदन में रखवाया गया ।