रामनगर :- रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया। हाई स्कूल का रिजल्ट करीब 99.09 और 12 वीं को 99.56 प्रतिशत रहा। 10 वीं में 147725 और 12 वीं में 121705 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।
हाईस्कूल में छात्रों का रिजल्ट छात्राओं से बेहतर रहा है। 10वीं कक्षा में छात्रों का रिजल्ट 99.30 और छात्राओं का रिजल्ट 98.86 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 12वीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट 99.71 और छात्रों का रिजल्ट 98.40 प्रतिशत रहा है।
हालांकि परिषदीय परीक्षाओं का परिणाम सकारात्मक रहा और यह पहली बार हो रहा है कि बिना परीक्षाओं के परिषदीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए ऐसा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते करना पड़ा।
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्रों के 9वीं, हाईस्कूल और 11वीं के अंकों को देखकर तैयार किया गया है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नही की गई।