उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दिनांक 11 नवम्बर 2002 एच0आई0वी0 एड्स विषय पर राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0) सभागार में आयोजित किया गया।
राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में पूर्व में हुए जनपद स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री अनुश्री सेमवाल, जी0आर0डी0-आई0एम0टी0, देहरादून, द्वितीय श्री सौरभ पुनेरा, एल0एस0एम0 पीजी कॉलेज, पिथौरागढ़ एवं तृतीय सुश्री विदुशी त्यागी, एम0जी0 पी0जी0 कॉलेज, हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया। विजेताओं को डा0 सरोज नैथानी अपर परियोजना निदेशक/निदेशक एन0एच0एम0 द्वारा पुरूस्कृत किया गया है तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में टीबी, डेंगू, मलेरिया, कोविड, आम जनमानस के स्वास्थ्य से जुड़े सवाल प्रतिभागियों के समक्ष रखे गए।
क्वीज प्रतियोगिता में ज्यूरी मेम्बर के रूप में डा0 कुलदीप सिंह मार्तोलिया, राज्य नोडल अधिकारी, इम्यूनाईजेशन, डा0 सुजाता सिंह, राज्य नोडल अधिकारी, फैमिली प्लानिंग, चाईल्ड हैल्थ, डा0 पंकज सिंह, राज्य नोडल अधिकारी, एन0टी0ई0पी0 तथा राज्य एन0एस0एस0 अधिकारी द्वारा नामित श्री डी0आर0 रवि, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ
उक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति से श्री डी0के0 गुप्ता, सहायक निदेशक, वित्त, श्री सौरभ सेहगल, सहायक निदेशक, डॉक्यूमेंटेशन एंड पब्लिसिटी, आई0ई0सी0 अनुभाग, श्री गगन लूथरा, सहायक निदेशक, एम एंड ई, श्री संजय सिंह बिष्ट, उप निदेशक, टी0आई0, श्री ओमप्रकाश सिंह, सहायक निदेशक, टी0आई0, श्री सुनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक, आई0सी0टी0सी0, श्री प्रदीप हटवाल, सहायक निदेशक, बी0टी0एस0, श्रीमती शकुंतला सेमवाल, कार्यालय सहायक, एस0बी0टी0सी0 अनुभाग, श्री विनोद कुमार, अनुभाग सहायक, एम एंड ई व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।