टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक बनाकर इतिहास रचने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने शॉल भेंट कर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महिलाओं की हॉकी टीम ने प्रदर्शन किया वह वाकई काबिले तारीफ है। कहा कि वंदना देश के लिए दो बार ओलंपिक खेल चुकी हैं। इस बार उन्होंने हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने का काम किया है।
इससे धर्मनगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का नाम देश और पूरे विश्व में चमक रहा है। बुधवार को उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया अपने घर आ रही हैं जहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है