देहरादून : – उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर देहरादून द्वारा भाजपा का बार- बार नेतृत्व परिवर्तन के विरोध में भाजपा का पुतला दहन किया गया।दल के पूर्व अध्यक्ष एवम संगरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी बार-बार जो प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन कर उत्तराखंड की जनता के साथ भद्दा मजाक कर रही है उसके लिए उत्तराखंड की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी और इसका करारा जवाब भाजपा को 2022 के चुनाव मैं सत्ता से बेदख़ल करके देगी ।
श्री पवाँर ने कहा की उत्तराखंड क्रांति दल भाजपा के इस गेरज़िम्मेदारना व्यवहार का प्रखर विरोध करेगा भाजपा का यह रवैया उत्तराखंड की जनता द्वारा भाजपा को 2017 में दिए गए अभूतपूर्व जनादेश का निर्मम अपमान है और जनता अपने इस अपमान का जवाब जल्द ही भाजपा को देगी।दल के भूतपूर्व अध्यक्ष एवम संगरक्षक श्री बी ड़ी रतूड़ी जी ने कहा की इन राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को राजनीतिक प्रयोगशाला बना कर रख दिया है प्रदेश में नित्य नए नए प्रयोग करके राष्ट्रीय पार्टियां उत्तराखंड की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है उत्तराखंड राज्य युवाओं मातृशक्ति की बदौलत बनकर खड़ा हुआ है लेकिन राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल राज्य को उपनिवेश बना कर रख दिया है । दल की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा भाजपा उत्तराखंड की जन भावनाओं से खिलवाड़ करना तुरंत बंद करे।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष दीपक रावत , राजू बिष्ट , लतफ़त हुसैन , सुनील ध्यानी , किरण रावत, दीपक माधवल, मीनाक्षी सिंह , दिनेश नेगी , अशोक नेगी, सोमेश बूडाकोटी , आदित्य खरोला, अनिल ढोभाल आदि उपस्थित थे।