मनेरा स्टेडियम में सेना की ओर से वीर गौरव सेनानी एवं वीर नारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवीं पर्वतीय ब्रिगेड के तहत जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री की ओर से किया गया। कर्नल जे.प्रभु एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने वीर गब्बर सिंह विक्टोरिया क्रॉस विजेता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह आयोजन वीर नारियों, माताओ, बहनों एवं सैनिको के आश्रितों की जनसमस्याओं के निवारण के लिए आयोजित किया गया। सम्मेलन में सेना एवं बिभिन्न बैंको की ओर से स्टॉल स्थापित किए गए।गौरव सैनानी समेलन में शौर्य चक्र विजेता खेमराज सिंह को सम्मानित करने के साथ ही पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को सेना के द्वारा समानित किया I







