जोशीमठ –
तोलमा के ग्रामीणो ने गांव में संचार सेवा देने वाली जीओं को सटेलाइट के बजाय ओएफसी से जोडने की मांग की है। स्थानीय निवासी प्रेम सिह बुटोला, रुद्र सिह, विशन सिह पंवार, गोंविन्द सिह रावत का कहना है कि गांव में संचार सेवा की व्यवस्था सही ढंग से संचालित न होने से दिक्कते सामने आती है। जल्द से जल्द यहां लगे टावर को ओएफसी से जोडा जाय।