Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

भागीरथी नदी में दो शिक्षकों की कार समेत समाने की खबर से टिहरी जनपद में शोक की लहर

More articles

उत्तरकाशी (डुंडा) – जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के दो शिक्षकों की उत्तरकाशी के देविधार के निकट दुर्घटना होने पर कार सहित भागीरथी नदी में समाने की खबर मिली है। दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के अंतर्गत बुद्धिलाल पुत्र बरफूलाल उम्र 39 ग्राम डांग जुआ भल्ड़ीयाणा तथा बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद जोशी उम्र 40 वर्ष निवासी भेलुन्ता प्रतापनगर किसी कार्य से सोमबार को माजफ गए थे। आज वापस लौटते समय उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र के अंतर्गत देवीधार नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनो के कार सहित भागीरथी नदी में समाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों सहित पुलिस, बचाव व राहत दल दोनों शिक्षकों की तलाश में जुट गए। दुर्घटनास्थल पर नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण वाहन को नही निकाला जा सका समाचार लिखे जाने तक बचाव दल को सफलता नही मिल पाई थी। उधर टिहरी के दो शिक्षकों की दुर्घटना के खबर से जनपद के शिक्षकों सहित प्रतापनगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!