विश्व धरोहर फूलो की घाटी कल से पर्यटकों के लिये बंद कर दी जायेगी। इस वर्ष घाटी में 9404 पर्यटको ने घाटी का दीदार किया। कोरोना के वावजूद भी घाटी में भारी तादात में पर्यटक फूलो की घाटी में पहचे, इस वर्ष कोरोना के चलते घाटी एक जुलाई से पर्यटकों के लिये खुली जवकि हर वर्ष एक जून को घाटी खुलती है।
रविवार को फूलो की घाटी शैलानीयों के लिये बंद हो जायेगी। अब अगले वर्ष एक जून को फिर से खोली जायेगी फूलो की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती का कहना है कि इस वर्ष घाटी में 9404 पर्यटक पहुचे है जिसमे 15 विदेशी पर्यटक मौजूद है।इस वर्ष विभाग को 13 लाख 93 हजार 575 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि वन्य जीव की सुरक्षा व घाटी में दुलभ प्रजाति को कैमरे में कैद करने क लिये 8 टैप कमरे घाटी में लगाये गये है। इस अवसर पर मनोज उनियाल, अनूप, मान सिंह, अरबिंद, प्रकाश व राजू मौजूद थे।