Tuesday, January 14, 2025
spot_img

पेंशनर्स को अब नहीं लगाना पड़ेगा कंपनियों का चक्कर, Post Office ने दी ये विशेष सुविधा

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

केन्द्र और राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब जीवन प्रमाणपत्र के लिए उन्हें बहुत भागदौड़ नहीं करनी होगी। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने कहा कि केन्द्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी अपना जीवन प्रमाणपत्र नजदीकी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। यह उन पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी खबर है जो टेक फ्रेंडली नहीं हैं। कई बार देखा जाता है कि कर्मचारियों को अपने नियोक्ता के पास जाना पड़ता है जीवन प्रमाणपत्र के लिए। लेकिन इस पोस्ट ऑफिस की इस पहल के बाद 60 पेंशनर्स और उतने ही राज्य एंव केन्द्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों को लाभ होगा।

पोस्ट ऑफिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वरिष्ठ नागरिक अब सरलता से नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’

जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पेंशनर्स के पास दो विकल्प रहते हैं। पहला जहां नौकरी की है वहां से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करें। दूसरा पेशन ले रहे को पेंशन वितरण एजेंसी के समकक्ष उपस्थित होना होगा। अब पोस्ट की इस पहल पर पेंशनर्स नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।

डिजिटल माध्यम से भी सर्टिफिकेट कर सकते हैं प्राप्त

कोई भी पेंशनर्स घर बैठै भी अपना जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। इसके लिए पेंशनर्स को JPL लिखने 7738299899 पर SMS करना होगा। इसके बाद नजदीकी जीवन प्रमाणपत्र केन्द्र की एक लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद पेंशनर्स वहां जाकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। ”

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!