Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
देहरादून :- चार धाम यात्रा पिछले 2 साल से पटरी से उतरी हुई है कोरोना के चलते यात्रा शुरू नहीं हो पाई है जिसके चलते इससे जुड़े लोग को आर्थिक संकट से गुज़रना पड़ हैं उसको देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने राजपुर स्थित आवास पर 1 घंटे का मोन उपवास रखा I इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि आज देहरादून स्थित आवास में चारधाम यात्रा जो उत्तराखंड की एक बड़े हिस्से की अर्थव्यवस्था का सहारा है, वो बंद पड़ी है और लगातार बंद पड़ी है, उसके बंद रहने से जिन लोगों की आजीविका पर फर्क पड़ रहा है वो लोग बद्रीनाथ में और कुछ अन्य स्थानों पर उपवास पर बैठे हुये हैं।
मैं उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए उनके समर्थन में 1 घंटे का “मौन उपवास” रखा। इस दौरान Indian National Congress Uttarakhand के उपाध्यक्ष (संगठन) पृथ्वीपाल चौहान, उत्तराखंड किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस नेता दीपक बलुटिया जी, टीकाराम पांडे जी, श्रीमती उर्मिला थापा , श्रीमती गोदावरी थापली जी, मनीष नागपाल, विरेंद्र पोखरियाल, राणा जी, मोहन काला, अभिषेक भंडारी, संजीव रौथाण, मोहम्मद अयाज, गुल मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देहरादून :- चार धाम यात्रा पिछले 2 साल से पटरी से उतरी हुई है कोरोना के चलते यात्रा शुरू नहीं हो पाई है जिसके चलते इससे जुड़े लोग को आर्थिक संकट से गुज़रना पड़ हैं उसको देखते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने राजपुर स्थित आवास पर 1 घंटे का मोन उपवास रखा I इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि आज देहरादून स्थित आवास में चारधाम यात्रा जो उत्तराखंड की एक बड़े हिस्से की अर्थव्यवस्था का सहारा है, वो बंद पड़ी है और लगातार बंद पड़ी है, उसके बंद रहने से जिन लोगों की आजीविका पर फर्क पड़ रहा है वो लोग बद्रीनाथ में और कुछ अन्य स्थानों पर उपवास पर बैठे हुये हैं।
मैं उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए उनके समर्थन में 1 घंटे का “मौन उपवास” रखा। इस दौरान Indian National Congress Uttarakhand के उपाध्यक्ष (संगठन) पृथ्वीपाल चौहान, उत्तराखंड किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस नेता दीपक बलुटिया जी, टीकाराम पांडे जी, श्रीमती उर्मिला थापा , श्रीमती गोदावरी थापली जी, मनीष नागपाल, विरेंद्र पोखरियाल, राणा जी, मोहन काला, अभिषेक भंडारी, संजीव रौथाण, मोहम्मद अयाज, गुल मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।