जोशीमठ(प्रदीप भण्डारी) :- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के जंतु विज्ञानके असिस्टेंट प्रोफेसर वन विभाग प्रभारी डॉक्टर आनंद कुमार को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।उन्होंने यह पुरस्कार तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिया गया ।
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि में जन्मे डॉ आनंद कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बनियारी गांव से पूर्ण किया । राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त मुनि से हाईस्कूल व इंटर करने के पश्चात हेमंती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण की और वर्ष 2017 में पश्चिमी हिमालय में पक्षियों के आणविक परिस्थिति और संरक्षण विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया । 15 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग के साथ ही हुए 8 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र भी प्रकाशित किए जा चुके हैं जिससे संपूर्ण महाविद्यालय में इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएन खाली का कहना है कि एवं विद्यालय के साथ ही जोशीमठ के लिए गर्व की बात है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के जंतु विज्ञानके असिस्टेंट प्रोफेसर वन विभाग प्रभारी डॉक्टर आनंद कुमार को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
- Advertisement -