एक बार देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में भी ऐसी ही दुर्घटना की पुनरावृत्ति हो गई। यहां आज सुबह एक कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह त्यूनी क्षेत्र के बानपुर मार्ग पर एक कार खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले लोगों में एक महिला, एक बच्चा व तीन पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं।