देहरादून :- कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने वर्तमान सरकार पर शिक्षकों के रिक्त पदों को खत्म करने का आरोप लगाया है दसौनी का कहना है कि सरकार अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानकर न सिर्फ स्थाई नियुक्तियों की राह में रोड़ा लगा रही है बल्कि प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए भी नियुक्ति का रास्ता बंद कर रही है वही स्थाई शिक्षकों को भी इस फैसले से भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जैसे पदोन्नति स्थानांतरण में कोई भी रिक्त पद नही मिलेगा।
कॉंग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है लेकिन यह किस मद से भुगतान किया जाएगा इस पर भी संशय बरकरार है क्योंकि बजट का आवंटन पहले ही किया जा चुका है।
उन्होंने सरकार पर ठेका प्रथा को प्रोत्साहन देने का आरोप भी लगाया। वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षित बेरोजगार सरकार के इस फैसले से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस फैसले को अपने भविष्य पर कुठाराघात माना है