Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img

स्वर कोकिला,भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन

More articles

मुम्बई:- स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेश्कर का मुंबई में 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ। इस खबर से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर छा गई।
बता दे कि लता मंगेशकर काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी और उनका ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मुंबई में इलाज चल रहा था।

लता मंगेशकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति वेंकय्या नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और देश की कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संदेश में उन्हें याद किया।

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था उन्हें संगीत विरासत में मिला था उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर अपने समय के महान संगीतकारों में गिने जाते थे।
लता मंगेशकर ने हिंदी ही नही कई भाषाओं में भी गीत गाये यहाँ तक क्षेत्रीय भाषाओं में भी उन्होनो हजारों गीत गाये हैं। गढ़वाली में भी लता मंगेशकर ने कुछ गीत गाये है।

 



लता मंगेशकर के जुड़े कुछ तथ्य
* भारत रत्न पाने वाली लता मंगेशकर पहली महिला/व्यक्तित्व है।
* फिल्मफेयर पाने वाली पहली महिला गायिका ।
* लता मंगेशकर जब भी गायन करती थी तो नंगे पांव ही रहती थी।
* लता मंगेशकर एक बहुत अच्छी फोटोग्राफर भी थी।
* लता मंगेशकर ने फिल्मों में भी अभिनय किया था ।
* लता मंगेश्कर अपने समकालीन गायकों की मिमिक्री भी करती थी।
* लता मंगेशकर को क्रिकेट से काफी लगाव था।
* 1982 में जब भारत ने क्रिकेट का विश्व कप जीता तो बीसीसीआई के पास इतना पैसा नही था। कि वो क्रिकेटरों को सम्मानित करें। तब उस समय के बीसीसीआई अद्यक्ष डूंगरपुर ने लता जी से आग्रह किया कि वे एक कॉन्सर्ट करे जिससे आने वाली रकम से वो क्रिकेटरों को सम्मानित करेंगे। लता जी फौरन तैयार हो गई यह कॉन्सर्ट दिल्ली में किया गया तब उन्होंने एक पैसा भी नही लिया।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!