Wednesday, September 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर के सम्मानित अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी की अध्यक्षता में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिन पूरे महानगर में बड़े उत्साह, सेवाभाव और सामाजिक कार्यों के माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज सेवा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदायिनी रक्त की व्यवस्था करना था।

यह रक्तदान शिविर देहरादून महानगर कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा संगठन के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई और दिनभर यह शिविर चला। रक्तदान के इस पवित्र अभियान में कुल 75 यूनिट का लक्ष्य था जो उत्तराखंड राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों के काम आएगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवाभावी और जनकल्याणकारी व्यक्तित्व को समाज के सामने प्रस्तुत करना था। माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा ‘सेवा ही संगठन’, ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी’ जैसे मूल्यों को प्राथमिकता दी है। उनके 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करना भाजपा द्वारा उन्हीं मूल्यों को धरातल पर उतारने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
भाजपा महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री अग्रवाल जी ने कहा कि
रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम की ओर से सभी स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखा गया। रक्तदाता बनने से पहले सभी लोगों की जांच की गई जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच शामिल थी। इसके अलावा रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और फलाहार भी प्रदान किया गया।
महानगर अध्यक्ष जी ने कहा कि
इस आयोजन में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी विशेष उल्लेखनीय रही। कई युवा रक्तदाता पहली बार इस तरह के शिविर में शामिल हुए और उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करेंगे। महिलाओं की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि समाज सेवा के कार्यों में सभी वर्ग समान रूप से योगदान देने को तत्पर हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर मोदी जी के जीवन से प्रेरित होकर अन्य सेवा कार्यों जैसे स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और वृद्धाश्रमों में सेवा कार्यक्रम भी चलाए। इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश गया और लोगों में सेवाभाव और जागरूकता बढ़ी।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया कि राजनीतिक दल केवल सत्ता तक सीमित नहीं होते, बल्कि वे समाज सेवा के माध्यम से आम जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बन सकते हैं। माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाना न केवल एक उदाहरण है, बल्कि एक प्रेरणा है कि जन्मदिन जैसे निजी अवसरों को भी सामाजिक हित में बदला जा सकता है।
यह रक्तदान शिविर न केवल नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को विशेष बनाने का एक माध्यम बना, बल्कि यह समाज के प्रति उनकी सेवा भावना और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी एक प्रभावी मंच साबित हुआ। ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य, सहयोग और सेवा की भावना को बल मिलता है और यही सच्ची श्रद्धांजलि होती है।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति टिहरी लोकसभा की सम्मानित सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, महामंत्री दीप्ति रावत, पुनीत मित्तल, विनय गोयल, आदित्य चौहान, नेहा जोशी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, खजान दास ,निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, अर्चित डाबर, आशीष रावत, विपुल मंडोली, हरीश डोरा ,उमा नरेश तिवारी,भाजपा देहरादून महानगर के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ढिल्लो, सुनिल शर्मा, श्रीमती संध्या थापा, राजेश कम्बोज, ओम कक्कड़, संकेत नौटियाल, महामंत्री बिजेन्द्र थपलियाल, संदीप मुखर्जी, मंत्री मोहित शर्मा, श्रीमती पुनम् ममगांई, श्रीमती तृप्ता जाटव, श्रीमती सीता रावत, समीर डोभाल, जगदीश सेमवाल, जिला कार्यालय मंत्री विनोद शर्मा, कार्यालय सह मंत्री मोतीराम गौतम, मीडिया संयोजक अक्षत जैन, आईटी प्रभारी संदीप बिजल्वान, सोशल मीडिया संयोजक महिपाल सिंह पासवान तथा सोशल मीडिया सह संयोजक विजय जयपुरिया, सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष शर्मा ,कुलदीप पथ संयुक्त अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!