देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में हलचल थम नही रही है उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की विधानसभा में विधायक दल के नेता की भूमिका निभाने के लिए सहमति दी है लेकिन शर्त के साथ. प्रीतम सिंह ने शर्त रखी है कि वह विधानसभा में विपक्ष के नेता बनेंगे अगर उनकी जगह उनके नज़दीकी व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपा जाए. आपको बता दें कि पिछले दिनों इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था. और कांग्रेस पार्टी लगातार विमर्श करते हुए इस पद के लिए उपयुक्त नेता के बारे में विचार कर रही थी.
सोमवार को उत्तराखंड में इस महत्ववपूर्ण भूमिका के बारे में हुई एक बैठक में सिंगल लाइन का प्रस्ताव पास किया गया था कि विधायक दल का नेता सोनिया गांधी चुनेंगी. यह भी बताया जा रहा है कि आज मंगलवार शाम तक नए विधायक दल के नेता की घोषणा संभव है. पार्टी औपचारिक तौर पर विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान कर सकती है. जब तक नाम की घोषणा नही होती तन तक अफवाहों का बाजार गर्म ही रहेगा । जब तक नाम की घोषणा नही होती तब तक अफवाहों का बाजार गर्म ही रहेगा ।
कांग्रेस पार्टी अध्य्क्ष प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष बनने को शशर्त सहमत
- Advertisement -