देहरादून I आज स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम देहरादून एवं नगर पंचायत सेलाकुई की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया अभी तक जनपद देहरादून में 899266 आबादी के अंतर्गत 182646 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 8837 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान/ डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है आज जनपद देहरादून में 03 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनमें से 01 महिला 33 वर्ष 287 बसंत बिहार तथा 02 पुरुष 55 इंदिरा नगर उम्र 23 वर्ष एवं 43 अलकनंदा एनक्लेव जीएमएस रोड उम्र 33 वर्ष देहरादून के रहने वाले हैं इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 27 रोगी डेंगू धनात्मक पाए गए हैं जो सभी ठीक है।