” जवाब दो यात्रा” का तीसरा दिन कांग्रेसी कमेटी कीर्तिनगर द्वारा अंबेडकर पार्क कीर्तिनगर में आयोजित हुआ. इस अवसर पर नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री गणेश गोदियाल जी का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर आदरणीय श्री गणेश गोदियाल जी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को स्थानीय समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करना चाहिए. उन्होंने कहा की एन.सी.सी की स्थापना देवप्रयाग के हिंडोलाखाल में होनी चाहिए और किसी भी कीमत पर एन.सी.सी का स्थानांतरण मंजूर नहीं किया जाएगा, स्थानीय गौशाला का मुद्दा भी इस अवसर पर उठाया गया. कीर्तिनगर कांग्रेस कमेटी ने जवाब दो यात्रा के माध्यम से अन्य मांगों जैसे पानी की समस्या,, सड़क,, बेरोजगारी,, देवस्थानम बोर्ड आदि स्थानीय समस्याओं के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी, पीसीसी सदस्य डॉ प्रताप भंडारी, सेवादल सदस्य श्री राकेश बिष्ट, मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप जोशी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपक सजवाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री हरीश सकलानी, आई.टी. सेल ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपक भंडारी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.