मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में 9 अगस्त, 2023 से आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खंडवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु रोस्टर जारी किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद की सभी 336 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। दिनांक 09 अगस्त को विकास खंड अगस्त्यमुनि की 32 तथा ऊखीमठ के 24 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। दिनांक 10 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के 32 ऊखीमठ के 21 तथा जखोली के 25 व दिनांक 11 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के 28, ऊखीमठ के 14 तथा जखोली के 25 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि की 24 तथा 13 अगस्त को 22 ग्राम पंचायतों व 14 अगस्त को 21 ऊखीमठ की 09 तथा जखोली की 25 ग्राम पंचायतों तथा 15 को ऊखीमठ की 01 व जखोली की 34 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अवगत कराया है कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिला फलकम की स्थापना, पचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदना, वीरों का वंदन, झंडा रोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।