माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल ने माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरिच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद देहरादून के समस्त ग्रामीण के सुदूर क्षेत्रों में निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु पराविधिक कार्यकर्तागण की टीम गठीत की गई है जो जनता को अधिक से अधिक नालसा की स्कीमों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा किस प्रकार से कानूनी सहायता प्रदान की जाती है के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
उक्त क्रम में पराविघिक कार्यकर्तागण की टीम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून जनपद देहरादून के ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकर्ताओं, ब्लाॅक प्रमुख आदि द्वारा स्कूलों ग्राम पंचायतों, ओल्ड ऐज होम, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, जिला कारागार, लीगल एंड क्लीनिकों व नारी निकेतन आदि विभिन्न स्थानों में विजिट एवं शिविर का आॅनलाइन व आॅफलाइन आयोजन कर 100 प्रतिशत जनता को जागरूक किया गया है तथा आगे भी जागरूक किया जा रहा हैं
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल वेन द्वारा भी प्रोजेक्ट के माध्यम से सरल भाषा में कहानियों के माध्यम से जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्रों में भी उचित प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है जिससे ग्रामीण जनता अपने अधिकारों के बारे में सरलता से जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रही है।
–0–
नोट- नशे में लिप्त बच्चों के विषय में जानकारी हेतु कल 28 अक्टूबर को जिला न्यायालय देहरादून के सिविल कोर्ट के मिटिंग हाॅल में दोपहर 02 बजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता की जाएगी।
–0–