Monday, February 17, 2025
spot_img

प्रतिनियुक्ति को लेकर शिक्षको में रोष

More articles

ताज़ा प्रकरण में जानकारी यह है कि एक सहायक अद्यापक की प्रतिनियुक्ति सहायक कुलसचिव पर होने के बाद शिक्षक समाज मे रोष बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि पूर्व में भी कई प्रतिनियुक्ति इसलिए रद्द की गई क्योंकि विद्यालयों में शिक्षको की कमी बताई गई थी। माननीय शिक्षा मंत्री भी कई मौकों इस तरह की प्रतिनियुक्तियो को ठीक नही बताते हैं। बी आर पी/ सी आर पी में नियुक्त शिक्षको को भी उनके मूल विद्यालयों में इसीलिए वापस भेजा गया था कि विद्यालयों में शिक्षको की कमी न रहे। उत्तराखंड के अधिकांश विद्यालय पहले ही शिक्षको की कमी से गुजर रहे हैं जहां अतिथि शिक्षकों से शिक्षण कार्य संपादित किया जा रहा है यहाँ तक कि प्रधानाचार्य के पद भी अधिकांश विद्यालयों में रिक्त ही चल रहे हैं। फिलहाल देखना यह होगा कि क्या शिक्षा विभाग  उक्त सहायक अद्यापक को एन ओ सी प्रदान करेगा या नही।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!