प्रदीप जोशी और डॉ. मयंक जोशी ने कीर्तिनगर के गांवों में किया खाद्य सामग्री का वितरण
प्रदीप जोशी के एनविज़न संस्थान और डॉ. मयंक जोशी के उड़ान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कीर्तिनगर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों जैसे जाखणी, सुपार, बडियारगढ़, धारकोट, घणजी, दिगोली, मालगड़ी, आदि गांवो में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. अभी तक 60- खाद्य किटों का वितरण किया जा चुका है और एक खाद्य किट का मूल्य लगभग 400 से 500 रुपए तक है. खाद्य सामग्री में विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएं जैसे 5- Kg चावल, 5- किलो आटा, नमक, चीनी, चायपत्ती, तेल इत्यादि सामग्री रखी गई है.