देहरादून : – जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए चिकित्सा विभाग और राजस्व विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चरल और निर्माण कार्यों के आर्डर सम्बन्धित एजेंसियों को शीघ्रता से प्रदान करें तथा सभी कार्य समय रहते पूर्ण करवायें। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की गति बढाने और दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड सकं्रमण से बचाव हेतु विभिन्न स्तरों पर निगरानी बरतने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को जनपद की सीमा चैकपोस्ट पर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा चैकपोस्ट पर सैम्पलिंग टीम एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाय ताकि जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच एवं विवरण अद्यतन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैम्पलिंग हो तथा जो व्यक्ति अपनी रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं उनकी भी जांच कर ली जाए कि किसी के पास फर्जी रिर्पोट तो नहीं । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी कोविड रिपोर्ट लेकर जनपद में प्रवेश करता है ऐसे व्यक्तियों के उपर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 111747 हो गयी है, जिनमें कुल 107414 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 249 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 6815 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 04 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 72 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।