महिलाओं के प्रमुख त्यौहार करवा चैथ के उपलक्ष में एचडीएफसी बैक जोशीमठ द्वारा मेंहदी फेस्टेवीलट्रीट का निशुल्क आयोजन किया गया। जिसमें नगर की सैकडों महिलाओं ने मेहदी लगवाई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पािलका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार के द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर उप-जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कार्यक्रम में मेंहदी लगाकर कार्यक्रम का समापन किया। बैक प्रवन्धक जयेश अग्रवाल ने बताया कि बैक की ओर से इन दिनों फेस्टेवीलट्रीट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 10 हजार से ज्यादा आॅफर ग्राहकों के लिये उपलब्ध है। इस अवसर पर अशोक फरस्वाण, महावीर राणा, संजय साह, प्रवीन भिलिगंवाल सहित कई लोग मौजूद थे।