Tuesday, February 18, 2025
spot_img

देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सिटीस परियोजना के तहत किया गया स्कूल एवं रोड का निरीक्षण।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

देहरादून I देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सिटीस परियोजना के तहत किया गया स्कूल एवं रोड का निरीक्षण। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा आज देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के सिटीस परियोजना के तहत ई0सी0 रोड, राजपुर रोड़, गांधी रोड़, तिलक रोड़ एवं जी0आई0सी0 खुडबुडा, बालिका जुनियर हाईस्कूल, खुडबुडा स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी परियोजना के तहत किया गया एवं मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। गांधी रोड पर दर्शन लाल चैक से प्रिंस चैक तक सभी इलेक्ट्रिक पोलों को एक सीध में शिफ्ट किया जाए जिससे कार्यो का निष्पादन करना आसान होगा तथा जनता को असुविधा नहीं होगी। शहर में पेडों की लोपिंग का कार्य वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्रातिशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए। चाइल्ड फेन्डली परियोजना की डी पी आर पर शासन स्तर से शीघ्र प्राप्त कर टाइम लाइन अनुसार कार्य किया जाये एवं परियोजना में जहाँ भी आवश्यक हो वहां आस पास के स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाये। परियोजना के क्रियान्वयन को शीघ्र करने हेतु सभी संबधित विभागों एवं स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर कार्य किया जाये। पार्किंग में बाधक दीनदयाल पार्क के सामने लगे हुए सूचना बोर्ड को सड़क के एक्सट्रीम एज में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए गए। परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान सड़क में नियमनुसार वेंडिंग जोन भी स्थापित किया जाये। जिलाधिकारी ने यातायात में बाधक साइन बोर्ड एवं विद्युत पोल को संबंधित विभागों के साथ सामान्य कर स्थानांतरित करने के निर्देश दए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग फुटपाथ एवं रोड़ किनारे के लिए रेहड़ी लगाकर अपना रोजगार चला रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए माननीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नगर निगम से वार्ता कर अपने रोजगार के लिए व्यवस्था कराने के प्रयास किए जाए।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अतिरिक्त सिटी प्रोजेक्ट भी संचालित किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप स्मार्ट सिटी के पूर्व प्रस्तावित कार्यों से हट कर है शहर में 6 साइटों यथा ईसी रोड़, चकराता रोड़, तिलक रोड़, गांधी रोड़, हरिद्वार रोड़, पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें 14.6 किमी के स्टेज पर कार्य किया जाना है, इसके अंतर्गत चाइल्ड फ्रेडली सीनियर सिटीजन फे्रंडली योजना बनाकर कार्य किया जाना है, इसकी डीपीआर तैयार है लगभग 58 करोड़ का प्रोजेक्ट है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा परियोजना के अंतर्गत विकसित स्मार्ट स्कूल के निरीक्षण में परियोजना में विकसित की गयी स्मार्ट क्लासेस का कार्य संतोष जनक पाया गया। सिटीज परियोजना (चाइल्ड फेन्डली सीटी)- देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) का उद्देश्य शहर की योजना, रचना एवमं कार्यान्वन में बच्चों को प्राथमिकता देना है, जिससे शहर में बच्चों का आवागमन स्कूल से घर एवं दूसरे स्थानो हेतु आसान व सुरक्षित बनाया जा सके इस परियोजना को भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा फ्रांसीसी विकास एजेंसी, यूरोपीयन यूनियन, तथा राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान द्वारा समर्थन प्राप्त है। इस कार्य हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ए०बी०डी० क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ एवं स्कूल को बच्चों के अनुकूल डिजाइन किया जायेगा। इस परियोजना में अभी तक ए०बी०डी० क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 34 स्कूलों के विद्यार्थियों (लगभग 22000), अभिभावकों, शिक्षकों, दुकानदारों एवं पैदल यात्रीयों के साथ मिलकर सर्वे करवाया गया जिसमे बच्चों के आवागमन सम्बंधित चुनौतियों का अध्ययन किया गया। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) के अन्तर्गत देहरादून शहर में स्मार्ट रोड के अतिरिक्त 6 कि0मी0 का स्ट्रेच को भी कवर किया जाएगा। चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) की डी0पी0आर0 तौयार कर ली गयी है तथा शीघ्र ही परियोजना धरातल पर आरम्भ कर दी जाएगी जिसकी पूर्ण होने की समय सीमा लगभग 18 माह है।
इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के0के0 मिश्रा, वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनन्द, उत्तराखण्ड जल संस्थान, विद्युत विभाग, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था ब्रिज एण्ड रूफ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!