देहरादून :- उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैंऔर उनके इन फैसलो से युवा वर्ग को काफी उम्मीद जागृत हो रहीहै। एक बार फिर राजनीतिक पंडितों के द्वारा उम्मीद जताई जा रही कि देवभूमि फिर कमल खिल सकता है.. भले राजनितिक पंडित कमल खिलने का दावा कर रहे हो लेकिन अब देखना होगा की देवभूमि की जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है। नए नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास समय कम और चुनैती ज्यादा है । अब देखना होगा कि कम ओवरों में पुष्कर सिंह धामी किस तरह से ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए रन बटोरते हैं ।वहीं मुख्यमंत्री धामी ने एक टीवी चैनल में पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी और तीरथ सिंह रावत जी ने बहुत रन बनाए है उनकों ज्यादा रन बनाने की जरुरत नही है वहीं उत्तराखण्ड सरकार की एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक 14 जूलाई को होनी है उसके लिए अभी से प्रस्ताव तैयार शुरु हो गए हैं। उससे ये साफ है कि आगामी कैबिनेट बैठक में भी प्रदेशवासियों और कर्मचारी संगठनों के लिए सरकार कुछ खास निर्णय ले सकती है। जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है. उधर प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है. कैबिनेट बैठक में स्थानीय लोगों को निविदा में प्राथमिकता देने से जुड़ी रिपोर्ट भी इस कैबिनेट में आ सकता है. उधर भू-कानून से जुड़े विषय पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।