श्रीनगर गढ़वाल :- पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर माननीय मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा आयोजित “जवाब दो यात्रा” के तहत स्थानीय समस्याओं को लेकर न्याय पंचायत धारी-ढूंढसिर में सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह पवार के द्वारा की गई. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर माननीय मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा कहा गया कि NCC अकादमी को देवप्रयाग विधानसभा
में प्रस्तावित स्थान श्रीकोट माल्डा में ही खोला जाए, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, भू-अध्यादेश कानून 2019 समाप्त किया जाए, कृषि उत्पाद को एरोमेटिक प्लांट लगाया जाए, जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए, खोला कडकोट व धारी ढूंढसिर में कृषि विपणन केंद्र खुला जाए, मन्दाड- कुनियाड- फतुडू मोटर मार्ग बने, पशु चिकित्सालय का निर्माण हो व प्रत्येक गांव की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाए. इस मौके पर अन्य वक्ताओ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. इस अवसर पर बीजेपी व यूकेडी के बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर माननीय मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा धारी-ढूंढ़सिर की जनता को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समर्पित किया ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से सफलतापूर्वक लड़ा जाए. इस अवसर पर कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी, पीसीसी सदस्य श्री एम.एन. डोभाल, जिला प्रवक्ता श्री उत्तम सिंह असवाल, मुकेश बर्तवाल, लब्बू भाई, प्रदीप जोशी, दीपक भंडारी, यशपाल चौहान व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(प्रदीप जोशी ,कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर , देवप्रयाग विधानसभा)