उत्तराखण्ड महोत्सव के आठवें दिन बीरबल साहनी मार्ग स्थित पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में डांस उत्तराखण्ड डांस, स्थानीय कलाकारों तथा उत्तराखंड से आए कलाकारों ने विविध कार्यक्रम पेश कर शाम-ए-अवध को गोमती तट पर गुलजार किया तथा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड से आये रंगीन पोषाक पहने छोलिया दल ने अपने वाद्य यंत्रों की सुमधुर कर्णप्रिय धुनों एवं अजब करतब दिखाते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छोलिया दल महोत्सव के समापन तक अपनी सुन्दर कला का प्रदर्षन हर रोज करते रहेंगे।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया कि महोत्सव स्थल पर के0के0 हास्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया है, जिसमें जांचें हो रही हैं तथा दवायें भी वितरित की जा रही हैं। खान-पान, बाल मिठाई, सिंगोड़ी, शुगर फ्री मिठाई, जैविक उत्पाद, उत्तराखण्ड की सामग्री, ज्वैलरी तथा अन्य सामग्री के साथ ऊनी, गर्म वस्त्रों के स्टाल पर भी ठण्डक की शुरूआत के कारण भारी भीड़ बनी हुई है।
आज के मुख्य अतिथि श्री जयवीर सिंह, मा0 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं आनंद द्विवेदी नगर, मा0 अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उमेश सनवाल मा0 पार्षद तथा महापरिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
आज मुख्य अतिथि द्वारा राजेन्द्र सिंह कनवाल-मीडिया प्रभारी, अशोक असवाल, मोहन पंत, देव सिंह घुघतियाल, कुलदीप दीक्षित को महोत्सव के मीडिया प्रकोष्ठ का कार्य अच्छे ढ़ग से निभाने हेतु सम्मानित किया। उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा हीरक जयन्ती वर्ष के अवसर पर सर्व समाज को सम्मानित किया जा रहा है-इस क्रम में आज लखनऊ के बंगाली समाज को सम्मानित किया गया।
आज दिन में 02 बजे से कॉफव ग्रेनी, का कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा वैष्णव, सुनीता कनवाल, हीरा बिष्ट, विद्या सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा ऋषी सक्सेना-बेस्ट ग्राण्ड पा तथा लक्ष्मी सक्सेना-बेस्ट ग्राण्ड मदर चुने गये। निर्णायक की भूमिका में शिरोमणी पंत तथा मदन सिंह बिष्ट रहे।
आज 04 बजे से – वर्षा चौहान के नेतृत्व में-अनुभव फाउण्डेशन द्वारा बड़े पेड़ की छॉव में छोटे पौधे कार्यक्रम का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया, जिसमें छोटे बच्चों ने दादा-दादी संग भाग लिया। सूचना विभाग उ0प्र0 सरकार के दलों की प्रस्तुति, चैन सिंह के नेतृत्व में श्रीमती आदर्श संगीत समूह द्वारा लोक नृत्य, गुरूकला श्री सैय्यद शमशुर रहमान की महिसासुर वर्दनी की सुन्दर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल के कलाकारों द्वारा रोजी मिश्रा के निर्देशन नृत्य नाटिका रामी-बौराणी का सुन्दर मंचन किया, जिसमें रामी बौराणी-उर्वशी जोशी, साधु/फौजी की भूमिका में रमेश अधिकारी रहे, अन्य कलाकारों में पुष्पा वैष्णव, पूनम, हरितिमा, महेन्द्र, विजय, ऋषभ, सी0एम0 जोशी, अभय, धर्मेन्द्र, आरती, पुष्पा गैलाकोटी, जगदीश, धन लाल, जगत सिंह राणा आदि ने भी सुन्दर अभिनय किया।
चार झोड़े दलों की प्रस्तुतियाँ — श्रीमती हेमा बिष्ट के नेतृत्व में शिवानी विहार कल्याणपुर, नन्दा रावत के नेतृत्व में जौहार सांस्कृतिक संगठन विकास नगर, जानकी अधिकारी के नेतृत्व में तेलीबाग का दल तथा पिंकी नौटियाल के नीलमत्था द्वितीय दल-चारो दलों के कलाकारों ने उत्तराखण्ड की पारम्परिक वेष में सज-धज कर उत्तराखण्ड का पारम्परिक, झोड़े का सुन्दर मंचन कर दर्शकांे को भाव विभोर किया तथा अपनी प्राचीनतम विधा में रूबरू कराया।
06 बजे से:- वाइस ऑफ उत्तराखण्ड के चार प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ-1.) दीपक सिंह परवाल, 2.) गोविन्द बोरा 3.) प्राची सिंह रावत 4.) लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया – ने अपने सुन्दर गांयन से दर्शकांे की तालियाँ बटोरी तथा अगले राउण्ड में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश की।
डांस उत्तराखण्ड डांस के चार दलों की प्रस्तुतियाँ- 1.) प्राची रावत के नेतृत्व में कुटुम्ब ग्रुप मायापुरी, 2.) गोविन्द बोरा के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल, गोमती नगर 3.) महेन्द्र गैलाकोटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल तथा 4.) श्री मंजू पाण्डेय के नेतृत्व में संकल्प ग्रुप आलोक नगर — चारों दलों ने ऊर्जावान, धमाकेदार अति सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी तथा अगले राउण्ड में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश की। गीता सिराड़ी के नेतृत्व में संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से आये आदर्श कला केन्द्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने उत्तराखण्ड की संस्कृति की शानदार झलक प्रस्तुत कर लोगों को उत्तराखण्ड की याद दिला कर भाव विभोर कर दिया एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गंधर्व कल्चरल आर्गनाइजेशन ने विविध मिश्रित कार्यक्रम पेश कर खूब तालियाँ बटोरी।
कल अपराह्न 02 बजे से – नारी शक्ति, महिला आरक्षण परिचर्चा,
कल 04 बजे से –
छोलिया नृत्य, श्री जाम्या का एकल नृत्य, सांग एण्ड डांस के रूपम श्रीवास्तव एण्ड गुडिया मिश्रा की प्रस्तुति। वाइस ऑफ उत्तराखण्ड का सेमी फाइनल। डांस उत्तराखण्ड डांस का सेमी फाइनल।
कल सायं 06 बजे से – मुख्य आकर्षणः- मसकबीन स्टार नाईट- महेन्द्र गैलाकोटी सांस्कृतिक सचिव ने बताया कि उत्तराखंड महोत्सव का कल नवंबर 08, 2023 विशेष कार्यक्रम मसकबीन स्टार नाइट है, जिसमें माया उपाध्याय, गजेन्द्र राणा, राकेश खनवाल, पन्नु गुसाई, अजय सोलंकी और उत्तराखंड की सुपर स्टार श्वेता मेहरा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मसकबीन स्टार नाइट में कुल 24 कलाकारांे का दल अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों का गुलदस्ता सजायेगा।
(राजेन्द्र सिंह कनवाल , भरत सिंह बिष्ट , मीडिया प्रभारी महासचिव , उत्तराखंड महापरिषद )