जोशीमठ ( प्रदीप भंड़ारी ) । बदरीनाथ धाम में वामन द्वादशी के अवसर पर श्री मातामूर्ति उत्सव सादगीपूर्वक संपन्न हो गया है। आज श्री बदरीनाथ मंदिर से भगवान के सखा श्री उद्धव जी की डोली एवं भगवान बदरी विशाल जी की गद्दी ने बाल भोग के बाद दिन में 11 बजे श्री माता मूर्ति मंदिर हेतु प्रस्थान किया।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि रावल श्रीमान ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल एवं धर्माचार्यों ने देवडोलियों के साथ माणा स्थित श्री माता मूर्ति मंदिर के लिये प्रस्थान किया। इस अवसर सीमांत ग्राम माणा के महिला मंडल द्वारा भगवान उद्धव जी एवं माता मूर्ति जी को जौ की हरियाली भेंट की एवं मातामूर्ति मंदिर पहुंचने पर डोली का स्वागत किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया। भगवान के सखा श्री उद्धव जी ने माता मूर्ति जी का कुशल क्षेम पूछा तथा माता से भेंट की। दिन में पूजा भोग, अभिषेक के बाद शाम को 3.30 बजे श्री उद्धव जी एवं भगवान बदरीनाथ जी की गद्दी वापस श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे मातामूर्ति उत्सव के दौरान श्री बदरीनाथ मंदिर कुछ समय हेतु बंद रहा तथा देवडोलियों के वापस आते ही श्री बदरीनाथ मंदिर खुल गया।
शाम को श्री कुबेर जी का स्नान संपन्न हो रहा है। इस दौरान कोरोना बचाव मानकों का पालन किया गया। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह, रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी , नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी , धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सीमांत ग्राम माणा माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह नेगी, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल प्रबंधक अजय सती एवं दीपक सयाना, दफेदार कृपाल सनवाल, मंजेश भुजवाण विकास सनवाल, राहुल मैखुरी सहित तीर्थ पुरोहित, पुलिस प्रशासन, स्थानीय बामणी, पांडुकेश्वर, सीमांत ग्राम माणा के श्रद्धालु मौजूद रहे।