देहरादून :- राज्य के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन द्वारा आयुक्त शिविर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोक पर्व हरेला की बधाई देते हुए सभी जनमानस से इस पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा लगाये गये वृक्ष के संरक्षण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति इस पर्व को मनाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए यदि इतना सम्भव ना हो तो कम से कम प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष जरूर लगायें तथा लगाये गये वृक्ष का संरक्षण भी करें।