राजकीय महाविद्यालय पौखाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन आज दिनांक 25 मार्च 2022 को एन. एस. एस.प्रभारी डॉ संदीप कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया ।
राजकीय महाविद्यालय पौखाल के सभागार के दायीं और सभी स्वयं सेवियों द्वारा एन.एस. एस. इकाई को 5 समूहों में बंट कर 5 सुंदर क्यारीयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया, तत्पश्चात पौधा रोपण का कार्य किया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर योगदान दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी द्वारा गूगल मीट से जुड़ कर स्वयंसेवको को स्वच्छता तथा पर्यावरण सुरक्षा के बारे में अवगत कराया। साथ ही बच्चों को लगन एवं कर्तव्यनिष्ठ हो कर राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा स्वयंसेवको को उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य हेतु सराहना की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के साथ स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय मैदान से कांडी गाँव तक एक जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे ग्रामीणों को साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा, बेटियों की शिक्षा, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से सम्बंधित स्लोगनों तथा नारो से जागरूक करने का प्रयास किया।
दोपहर भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुरोध प्रभाकर ने समाज मे बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के उपाय विषय पर अपना व्याख्यान स्वयंसेवको के सम्मुख रखा। डॉ अनुरोध प्रभाकर ने स्वयंसेवीयो को बताया की महाविद्यालय के स्वयंसेवक किस प्रकार रोजगार के अवसरों को प्रपात कर सकते है। तथा वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र, सेना में भर्ती हेतु युथ क्लब,जनपदीय रोजगार कार्यालय में पंजीकरण, तथा पहाड़ी वस्तुओं के विक्रय से रोजगार के अवसर आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। अंत मे डॉ प्रभाकर द्वारा स्वयंसेवको में उद्यमशीलता के गुणों के विकास हेतु महाविद्यालय में व्यापार मेले के आयोजन का आस्वासन दिया
बौद्धिक सत्र के पश्चात शिविर में आज के कार्यों पर चर्चा की गई। सभी स्वयं सेवियों ने एक स्वर में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की सराहना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी ने चतुर्थ दिन के शिविर की सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए बधाई प्रेषित की। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ.संतोषी, डॉ. अनुरोध प्रभाकर कर्मचारीगण श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्री मनोज राणा,श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्री अनिल, श्री रोशन लाल आर्य का सहयोग रहा 7 दिवसीय विशेष शिविर में दीक्षा, मल्लिका, अनामिका, अंजली, शीतल, सुनैना, शिल्पा, प्रियंका, संजना, पूजा, प्रतिमा, रोनिका, शुविका, किरण, आरती, पूजा, पिंकी, अभिषेक, आरती, शुभम, नीरज, कविता, मनीषा, सपना, कवींद्र, सक्षम, सचिन, विवेक, कामिनी, अनुज आदि स्वयंसेवी उपस्थित हैं।