प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पहले उधम सिंह नगर जिले के दौरे पर हैं रुद्रपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कार से गांधी पार्क पहुंचे यहां से रोड शो शुरू हुआ इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा पुष्प वर्षा के साथ आज आतिशबाजी भी की गई रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, यतिस्वरानंद विधायक राजकुमार ठुकराल राजेश शुक्ला मेयर रामपाल सिंह पूर्व सांसद बलराज पासी जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा भाजयुमो अध्यक्ष कुंदन लटवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेट प्लेन से शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं का भारी भीड लगी रहा मुख्यमंत्री के यहां कार्यकर्ताओं से मिले और कार द्वारा रुद्रपुर रवाना हो गए वही शुक्रवार को मुख्यमंत्री रुद्रपुर पहुंचे तो किसानों ने उनके दौरे का विरोध किया उन्हें काले झंडों के साथ सीएम और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर गदरपुर ले गई प्रदर्शन करने वाले किसान भारतीय किसान यूनियन ग्रुप के हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया गया ।