विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। नई सरकार की तस्वीर कैसी हो इसे लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बैठक हुई और उसके बाद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर उत्तराखंड के नेता पहुंचे चुके हैं जहाँ अब बैठक चल रही है।ख़बरों के मुताबिक भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में होगी। उत्तराखंड में आज होने वाली विधायक दल की बैठक टाल दी गई है। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पहले आज देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन यह टल गया है। समझा जा रहा है कि अब पर्यवेक्षक रविवार शाम या सोमवार सुबह को पहुंचेंगे। अनुमान है कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज शाम 5 बजे तक उत्तराखंड पहुंच जाएंगे और कल सुबह तक पर्यवेक्षक केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी पहुंच जाएँगी।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
- Advertisement -
सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह (सेनि) प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे।जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने
विभाग की ओर से विधायक व मंत्री के संस्कृत में शपथ ग्रहण का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। और संस्कृत भाषा में शपथ पत्र लिखा गया है। संस्कृत भारतीय उत्तरांचल की इस पहल का समर्थन करते हुए संस्कृत शिक्षा निदेशक ने आग्रह किया कि नवनिर्वाचित विधायक नई पारी की शुरुआत संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करें। बता दें कि उत्तराखंड में पिछली विधानसभा में दो विधायकों व एक मंत्री ने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया था।इसी बीच नेताओं कि दिल्ली दौड़ लगातार जारी है इसी क्रम में शनिवार रात केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सतपाल महाराज पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट समेत इन सभी नेताओं ने रविवार को केंद्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लिया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में लगभग सभी प्रमुख नेताओं का नाम चल रहा है जिसमे कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम प्रमुख है। वहीं निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है।अब किसके हाथ क्या आएगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है I