ऊखीमठ : – देवस्थानम् बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थपुरोहितो व हक हकूक धारियों का सब्र अब टूटता जा रहा है।केदारनाथ ,बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री मे लगातार इसका विरोध जारी है।गुप्तकाशी ,केदारनाथ व उखीमठ मे विरोध स्वरूप नारेबाजी के साथ आज विशाल प्रदर्शन हुआ और एस डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर देवस्थानम् बोर्ड को समाप्त करने की मांग रखी गयी ।वही रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ से भी बड़ी खबर है जहां देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का रैली-प्रदर्शन था , वहीं तीर्थपरोहितों की विशाल रैली का समर्थन करने पहुचे भाजपा नेता पंकज भट्ट को तीर्थपरोहितों का भारी विरोध झेलना पड़ा, तीर्थपुरोहितों के भारी आक्रोश को देख भाजपा नेता वहां से जान बचाकर भाग और सीधे एक तीन मंजिला इमारत में चढ़ गए, पूरे मामले में सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि आक्रोशित तीर्थपुरोहितों ने बीजेपी नेता पंकज भट्ट से हाथापाई भी की।