Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

कल 2 अगस्त को वो भगवान शिव जल चड़ाकर उनकी अराधना करेंगे और 1 घण्टे का उपवास जागेश्वर मन्दिर में पुजारीयों के अपमान के विरोध में उपवास

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

भाजपा ने अपने तीन माह के शासन में 3 मुख्यमंत्री देने का कीर्तिमान बनाया है। उन्होने कहा कि अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक हरीश रावत जी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास की किरण पहुॅचाई थी, उनके द्वारा कि गई कई योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया पूरे प्रदेश में नौजवान रोजगार के लिये भटक रहे है|

मंहगाई चरम पर है हर वर्ग का व्यक्ति महगाई से पीड़ित है केन्द्र व राज्य की सरकारें अपने अहंकार में ग्रस्त होकर लोगों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होने कहा कि हरदा की सरकार द्वारा आरम्भ की गई 18 पेंशनों को भी भाजपा सरकार ने बंद किया है भाजपा को रुपयों के बोरों के साथ दलबदल का पाप देने के लिये जनता कभी माफ नही करेगी आप सब ने कांग्रेस का झंड़ा लेकर घर-घर तक जाना है।

उन्होने कहा कि कल 2 अगस्त को वो भगवान शिव जल चढ़ाकर उनकी अराधना करेंगे और 1 घण्टे का उपवास जागेश्वर मन्दिर में पुजारीयों के अपमान के विरोध में उपवास रखेंगे। अपने कार्यकाल की विभिन्न वर्गो को दी गई पेशंन योजनाओं, केदारनाथ का पुननिर्माण, युवाओं को दिये गये रोजगार व गरीब तक उनकी योजनाओं की पहुॅच को भी उन्होने जमकर गिनाया|

कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने प्रदेश की अर्थ व्यवस्था सहित सब कुछ धवस्त कर दिया है हर वर्ग का व्यक्ति दुखी है जनता त्राहीमाम त्राहीमाम कर रही है यह सरकार हर र्मोर्चे पर असफल रही है कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक मनोज रावत, विधायक हरीश धामी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री मातवर सिंह कण्ड़ारी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, सतपाल भ्रमचारी ने सभी कांग्रेसजनों मे चुनाव के लिये जोश भरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवहान् किया।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!