देहरादून I देहरादून के कैनाल रोड स्थित लग्जरिया फार्म हाउस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसायटी द्वारा श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों एवं चिकित्सकों की टीम को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का लाभ समाज के गरीब वर्ग को मिलता है। उन्होनें सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
इस निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। जांच शिविर में जनरल फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। चिकित्सकों की टीम में डा0 जयकर, डा0 आशीष कुन्दन एवं डा0 स्वेता सिंह सहित कई अन्य थे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री दीपक अरोड़ा, विशाल कुल्हान, अजीत सिंह, मोहित अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसायटी द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
- Advertisement -